भाजपा का त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में 80 फीसदी क्षेत्र में जीत का दावा…

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को नगरी निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की विधिवत तारीखों की घोषणा हो गई है. कब मतदान होना है और कब मतगणना होगी, इसकी भी जानकारी आ चुकी हैं. भारतीय जनता पार्टी पिछले एक महीने से नगरी निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ के पांचो संभाग में संभाग स्तरीय बैठक की जा रही है.

Advertisements

22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जो भी प्रत्याशी हैं, उनके नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा. रायपुर में हुई इस बैठक में सभी को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. उसके अनुरूप चलकर भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है. संभाग, जिला और क्रम से नीचे तक लगातार बैठक कर चुनाव की पूरी तैयारी कर रहे हैं. नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 80 फीसदी क्षेत्र में विजयी घोषित होगी : संजय श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी

भाजपा में चुनाव को लेकर बैठकों का दौर : भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को सरगुजा और बस्तर संभाग की बैठक आयोजित की गई थी. सोमवार को बिलासपुर और रायपुर संभाग की बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल और संगठन महामंत्री पवन साय भी बैठक में मौजूद थे. अब मंगलवार को संभाग स्तर पर दुर्ग में बैठक आयोजित की जाएगी.