भिलाई – बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-7 कल्याण कॉलेज के पास एक पिकअप लावारिश हालत में खड़ी है। पिकअप में पत्ता गोभी की बोरियां भरी हुई थी। लोगों ने बताया कि पिकअप को कोई यहां खड़ी कर चला गया है
जो कि संदिग्ध लग रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप ओडी 14 वी 4975 की जांच की। सब्जी की बोरियों के नीचे कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। पुलिस ने उसकी जांचतो वह गांजा निकला। पिकअप वाहन में रजिस्ट्रेशन नंबर ओड़िशा का होने से पुलिस को आशंका है कि गांजा तस्करी ओड़िशा से हो रही है।मौके पर पुलिस को वाहन चालक नहीं मिला। आसपास पूछताछ के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया।
थाने ले जाने के बाद जब गांजे का वजन कराया गया तो यह कुल एक क्विंटल, 70 किलो 500 ग्राम निकला। गांजा की कीमत 17.05 लाख रुपए आंकी गई है वहीं पिकअप वाहन की कीमत पांच लाख रुपए आंकी गयी है। इस प्रकार पुलिस ने कुल 22.05 लाख रुपए की मशरूका बरामद किया है।
भिलाई नगर पुलिस ने इस मामले में धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की वहीं फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।