
भिलाई । छावनी थाना क्षेत्र में बीती रात मामूली विवाद में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से पेट पर ऐसा वार किया कि बड़े भाई की आतें बाहर आ गई। गंभीर रूप से घायल को सुपेला शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी है। इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार विजय कोलते और अजय कोलते दोनों सगे भाई हैं। दोनों का परिवार कैम्प-2 में हो रहे विवाह समारोह में शामिल थे।
इसी दौरान दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों भाईयों के बीच विवाद तेजी से बढ़ता चला गया। गुस्से में आकर छोटे भाई अजय कोलते ने चाकू निकाल लिया और बड़े भाई विजय कोलते के पेट में जोरदार वार कर दिया। चाकू का वार इतना गहरा था कि विजय कोलते गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा और उसके पेट से आंतें बाहर आ गई थीं।
आनन फानन में घायल को पहले लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।









































