
भिलाई। उतई थाना पुलिस ने शातिर बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से पांच मोटरसाइकिल जब्त किया है।

आरोपी इतने शातिर हैं कि चंद मिनटों में बाइक पार कर देते थे। चोरी की बाइक बेचने ग्राहक की तलाश के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दरअसल इस मामले में उतई थाने में एक शिकायत दर्ज की गई। ग्राम तिलोदा बालोद निवासी रवि कुमार देशलहरे ने शिकायत दर्ज कराई।
उसने अपनी शिकायत में बताया कि चार जनवरी को सिकोलाभाठा से तिलोदा अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बी डब्ल्यू 7150 से जा रहा था। रात्रि करीब साढ़े नौ बजे के आसपास उमरपोटी तालाब के पास पहुंचा तथा टायलेट करने के लिए अपनी मोटर सायकल को तालाब किनारे खड़ा कर चला गया। वापस आकर देखा तों उसकी मोटर सायकल तालाब किनारे नहीं खड़ी थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया।
विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बाजार चौक उतई में कुछ लड़के अपने पास रखी मोटर साइकिल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इसके बाद एसीसीयू एवं उतई पुलिस द्वारा बाजार चौक उतई पहुंचकर संदेहियों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। संदेहियों ने बताया कि चार जनवरी को एक मोटर साइकिल, तीन सफेद रंग की स्कूटी और एक होण्डा साइन मोटर साइकिल चोरी किया। सभी वाहनों को मरौदा रेलवे स्टेशन में खड़ी करना बताया।
मामले में पुलिस ने आशीष चतुर्वेदी और उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर वाहनों को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2),3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।









































