महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने इंटरनेशनल वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव को दी बधाई

राजनांदगांव नगर की बेटी इंटरनेशनल वेटलिफ्टर खिलाड़ी कु ज्ञानेश्वरी यादव का सीनियर एशियन चैंपियनशिप में 5 स्थान एवम् जुनियर नैशनल में गोल्ड मैडल और ओपन सीनियर नैशनल में सिल्वर मेडल और इंटर स्टेट लेवल में सिल्वर, तीन नैशनल मेडल्स लेकर राज्य और शहर का नाम रौशन की है। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने ज्ञानेश्वरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

Advertisements