▶️ आरोपीयों के कब्जे से 52 किलो गांजा, एक इंडिगो कार, नगदी रकम एवं एक मोबाईल जप्त,
महासमुंद – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुलकर व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना को अवैध गांजा, शराब पर कार्यवाही करने निर्देश पर दिनांक 10.08.2021 को थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग टाटा इंडिगो विस्टा क्रमांक CG 10 FA 1620 से पदमपुर उडिसा की ओर से बसना होते मध्यप्रदेश की ओर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन कर रहे है
कि सूचना पर पदमपुर रोड रवाना होकर नाकाबंदी करते खड़े थे कि कुछ ही समय में सामने से इंडिगो क्रमांक CG 10 FA 1620 आ रहा था जिसे हमराह स्टाफ के मदद से रोककर पूछताछ किए तो चालक अज्जू साहू तथा बाजू में बैठे व्यक्ति कल्ला आदिवासी निवासी शिवपुरी जिले का होना बताएं वाहन के पीछे डिक्की को चेक करने पर 52 पैकेट में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ
मादक पदार्थ गांजा को बिक्री हेतु मध्य प्रदेश ले जाना बताएं जिनके कब्जे से 1. एक प्लास्टिक बोरी में 52 पैकेट सेलो टेप से लिपटा हुआ कुल 52 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 5,20,000 रूपये, 2. परिवहन का वाहन टाटा इंडिगो विस्टा क्रमांक CG 10 FA 1620 कीमती 2,00,000 रूपये, 3. एक नीले रंग का टेक्नो कंपनी का मोबाइल किमती 5000 रूपये एवं नगदी रकम 6000 रूपये जुमला 5,31,000 रुपये को जप्त कर आरोपीगण 1. अज्जू साहू पिता शिवलाल साहू उम्र 20 साल निवासी खलिया थाना शिवपुरी 2. कल्ला आदिवासी पिता सीरनाम उम्र 24 साल निवासी मनगुली शिवपुरी मध्यप्रदेश निवासी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।