महासमुंद 19 सितम्बर 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के 28 जिलों में 2 हजार 834 करोड़ रूपए लागत के 401 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इन कार्यों में मुख्य रूप से सड़क और भवन निर्माण से संबंधित 284 और पुल-पुलियों से संबंधित 48 कार्य शामिल हैं।
लोकार्पण और भूमिपूजन के कामों में लोक निर्माण विभाग के अलावा 125 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत के अन्य विभागों के 69 कार्य शामिल है।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महासमुन्द जिले में 102.11 करोड़ के 16 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इनमें 91 करोड़ 75 लाख 69 हज़ार के 13 विकास कार्यों का भूमि पूजन किया और 10 करोड़ 2 लाख 12 हज़ार के 3 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें 13 काम लोक निर्माण विभाग के है। एक-एक काम उच्च शिक्षा, न्याय विभाग और स्वास्थ्य विभाग का है। सभी कामों की निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग का है। इनमें भूमिपूजन के 13 विकास कार्यों में मार्ग उन्नयन एवं नवीनीकरण के तहत खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा-बागबाहरा-कोमाखान-छुरा मार्ग लम्बाई 8.50 किलोमीटर, बसना विधानसभा के पिरदा-भंवरपुर मार्ग लम्बाई 12 किलोमीटर एवं सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के सराईपाली-उमरिया-भंवरपुर-बड़ेसाजापाली मार्ग लम्बाई 13.50 किलोमीटर शामिल है।
इसी प्रकार मार्ग निर्माण कार्य पुलिया सहित सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के टेमरी से अरतुण्डा मार्ग लम्बाई 2.30 किलोमीटर, भुरसापाली-पोड़ागढ़-सिरबोड़ा मार्ग लम्बाई 04 किलोमीटर, समदरहा-सरगुनाभाठा मार्ग लम्बाई 2.7 किलोमीटर, छोटे टेमरी से खोरापाली मार्ग लम्बाई 2.45 किलोमीटर, भंवरपुर रोड-भुलका सराईपाली से जोगीपाली मार्ग लम्बाई 1.50 किलोमीटर एवं सिंघनपुर से छुईपाली मार्ग लम्बाई 1.70 किलोमीटर शामिल है। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के द्वारतराकला खुर्द लम्बाई 4 किलोमीटर एवं गबौद-डोकरपाली मार्ग लम्बाई 2.00 किलोमीटर शामिल है। इसी प्रकार महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के चिरको में शासकीय नवीन महाविद्यालय का भवन निर्माण तथा सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इसी प्रकार 10 करोड़ 2 लाख 12 हज़ार के 3 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में विभिन्न निर्माण कार्यों एवं फुडगुना गढ़बेड़ा मार्ग पर सूखा नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण तथा महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के झलप-तेलीबांधा रामपुर मार्ग में पुल निर्माण शामिल है।
इस अवसर पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चंद्राकर, महासमुन्द जनपद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, पिथौरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. सिन्हा, सेतु निगम के एस.डी.ओ. श्री एल.डी. महाजन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित हुए।