
मानपुर/कोहका थाना कोहका क्षेत्रांतर्गत घोर नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील ग्राम कामखेड़ा में थाना प्रभारी कोहका उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत आम जनता से भेंट मुलाकात कर ग्रामीणों का हाल चाल पूछ कर खेती किसानी के संबंध में बात किया गया और सभी को अपना अपना मताधिकार का प्रयोग करने की समझाइश दिया गया
Advertisements

तथा नशीली वस्तुओं (शराब,गुड़ाखू,तंबाखू, गांजा,सिगरेट आदि) के दुरुपयोग तथा उसके दुष्प्रभाव के बारे में बता कर उसका उपयोग नहीं करने की समझाइश दिया गया तथा यातायात नियमों के बारे में बताया गया। ग्रामीणों को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के और थाना प्रभारी कोहका का मोबाइल नंबर दिया गया ।