मुंगेली : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया जिले में 276 करोड़ 12 लाख रूपये के कार्यो लोकार्पण और भूमिपूजन….

मुंगेली12 जून 2021प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुंगेली जिले में 276 करोड़ 12 लाख रूपये के कार्यो लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होने जिले के नागरिकों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।  मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजधानी रायपुर से वर्चुअल तरीके से स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में इन कामों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 153 करोड़ 91 लाख 60 हजार रूपये की 131 कार्यो का लोकार्पण और 122 करोड़ 20 लाख 59 हजार रूपये की 93 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन शामिल है।

Advertisements


मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 9 करोड़ 11 लाख 44 हजार रूपये की लागत से ग्राम धरमपुरा में निर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन, 05  लाख 70 हजार रूपये की लागत सेे जिला ग्रंथालय, 03 करोड़ 81 लाख रूपये की राशि से ग्राम जमकोर में निर्मित लाईवलीहुड कॉलेज भवन, 43 करोड़ 78 लाख रूपये की लागत से 18.30 किलोमीटर की लम्बाई तक की मुंगेली बायपास सड़क मार्ग, 89 लाख 53 हजार रूपये की लागत से ग्राम धरमपुरा में निर्मित हाईस्कूल भवन, 1 करोड़ 87 लाख 29 हजार रूपये की राशि से निर्मित कुआगांव से धरमपुरा पहुॅचमार्ग, 73 लाख 73 हजार रूपये की लागत से निर्मित ग्राम बघमार में हाईस्कूल भवन, 16 करोड़ 1 लाख रूपये की लागत से ग्राम बंधवा में निर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, 89 लाख 53 हजार रूपये की लागत से विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बोडतरा में निर्मित हाईस्कूल भवन, 89 लाख 53 हजार रूपये की लागत से ग्राम पठारीकापा में निर्मित हाईस्कूल भवन, 56 लाख 80 हजार रूपये की लागत से विकास खण्ड पथरिया के ग्राम बिरकोनी में  निर्मित हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया।


इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 03 करोड़ 83 लाख रूपये की लागत से ग्राम बंधवा में निर्मित मल्टीयूटीलिटी काम्पलेक्स, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मुंगेली हेतु 03 करोड़ 34 लाख रूपये की राशि से निर्मित स्टॉफ क्वाटर, ग्राम खम्हारियां में 49 लाख 57 हजार रूपये की राशि से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम सेमरसल, ग्राम चेचानडीह, ग्राम घानाघाट और ग्राम करनकापा में 1 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र, आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत मुंगेली में 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रूपये की लागत से निर्मित प्री. मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, पथरिया में 1 करोड़ 78 लाख 88 हजार रूपये की लागत से निर्मित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, पथरिया में ही 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रूपये की लागत से निर्मित प्री. मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, और नगर पालिका मुंगेली के परमहंस वार्ड में 2 करोड़ 76 लाख 37 हजार रूपये की लागत से निर्मित गार्डन तथा सामुदायिक भवन, यात्री प्रतीक्षालय, नवीन पंचायत भवन, सार्वजनिक मंच सहित अन्य निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया।


इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 2 करोड़ 72 लाख 42 हजार रूपये की राशि से बनने वाले जमकुही से नुनियाकछार पहुॅच मार्ग, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत 8 करोड़ 47 लाख 84 हजार रूपये की लागत से शासकीय भवनो तक पहुॅचने के लिए बनने वाले 51 सीमेंट क्राकीट सड़क निर्माण, 2 करोड़ 38 लाख 82 हजार रूपये की राशि से बनने वाले तेलीखाम्ही से गोविंदपुर पहुॅच मार्ग, 4 करोड़ 54 लाख 21 हजार रूपये की राशि से बनने वाले फूलवारी से मोहतरा कुर्मी पहुॅच मार्ग का भूमिपूजन किया। इसी तरह 2 करोड़ 30 लाख रूपये की जूनवानी जलाशय योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार नहर में सीसी लाईनिंग कार्य, 2 करोड़ 36 लाख 13 हजार रूपये की धरदेई जलाशय योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार एवं नहर सीसी लाईनिंग कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी, पथरिया एवं सरगांव में 4 करोड़ 54 लाख रूपये की राशि से निर्मित होने वाले स्टाफ क्वाटर, ग्राम बरमपुर में 75 लाख रूपये की राशि से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, गांव में पीने के पानी की सुविधा के विस्तार के लिए जल जीवन मिशन के तहत मुंगेली, लोरमी और पथरिया में 40 करोड़ रूपये की लागत से  निर्मित होने वाले जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन किया।


मुख्यमंत्री श्री बघेल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 6 करोड़ 99 लाख 72 हजार रूपये की लागत से बनने वाले लोरमी, मुंगेली एमडीआर (परसाकापा) टू डी केनाल में निर्माण कार्य, मुंगेली एवं लालपुर में 1 करोड़ 42 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले नवीन तहसील भवन तथा अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 4 करोड़ 68 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले आदिवासी कन्या छात्रावास मुुंगेली, प्री. मैट्रिक, आदिवासी कन्या छात्रावास लोरमी और प्री. मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बरमपुर तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अंतर्गत तहसील पथरिया के ग्राम परसिया में 37 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि से निर्मित होने वाले नवीन औद्योगिक क्षेत्र का भूमि पूजन किया।

इसके आलावा मुख्यमंत्री बघेल नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना अंतर्गत गोठान निर्माण सहित अन्य नागरिक सुविधाओं के कार्यो का भी भूमिपूजन किया। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत की अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू, जागेश्वरी साहू, नगर पालिका परिषद के मुंगेली के पार्षद हेमेन्द्र गोस्वामी, प्रतिष्ठित नागरिक सागर सिंह बैस, राजेन्द्र शुक्ला, राकेश पात्रे, आत्मा सिंह क्षत्रीय, सोनू चंद्राकर, वनमण्डला अधिकारी रामअवतार दुबे, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, चिप्स के ईडीएम सुश्री सोनम तिवारी, नगरवासी, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नागरिक, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधियों, सहित कृषक और अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एम.आई.एस. प्रशासक अशोक सोनी ने किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास ने आगन्तुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।