मोहला। मानपुर थाना अंतर्गत आठवीं कक्षा की आदिवासी किशोरी छात्रा ने परीक्षा के दबाव में फांसी के फंदे में झूलकर अपने जीवन का अंत कर लिया। नाबालिग छात्रा की मौत के मामले में मानपुर पुलिस द्वारा तहसीलदार से शव पंचनामा कराते महिला चिकित्सक से पीएम कराया गया है।
थाना से मिली जानकारी अनुसार आज सुबह 8 बजे लगभग मानपुर थाना से सटे ग्राम ख्वासफड़की गांव में आठवीं कक्षा की छात्रा कुमारी राजकुमारी कड़ियाम पिता हृदयसिंह कडियाम 14 वर्ष घर के मयार में फांसी के फंदे में छटपटाते अवस्था में मिली।
फांसी के फंदे से अधमरी अवस्था में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तहसीलदार से शव पंचनामा तथा बयान दर्ज कराने के बाद महिला चिकित्सक से पीएम कराते शव परिजनों को सौंप है।
स्कूल जाना नहीं चाहती, पढ़ाई का दबाव
पुलिस के समक्ष परिजनों ने कहा है कि मृतिका किशोरी छात्रा कुछ दिनों पश्चात होने वाले आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए दबाव में थी। वह परीक्षा दिलाने से लेकर स्कूल जाना नहीं चाहती थी और आज अचानक उसने सुबह आत्महत्या का निर्णय ले लिया।
कुछ वर्ष पहले पिता की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था। मृतिका आठवीं कक्षा की छात्रा की माता बूढ़े मां-बाप की सेवा के लिए वह अपने मायके मोहला पारडी में निवासरत है। मृतिका बालिका अपने दादा-दादी के घर फड़की में निवासरत थी, जहां रहते वह पढ़ाई कर रही थी।