
- शत-प्रतिशत आधार अपडेट के उद्देश्य से आंगनबाड़ी व स्कूलों में हो रहा आधार अपडेट
- स्कूल परिसर में ही छात्रों का हो रहा अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट
मोहला। जिले में आधार सैचुरेशन, नए आधार पंजीयन एवं अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में विशेष आधार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।इन शिविरों में जिले के छूटे हुए नागरिकों का आधार पंजीयन तथा फिंगरप्रिंट, आईरिस एवं फोटो सहित आवश्यक बायोमेट्रिक अपडेट किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल डूमरटोला में आयोजित आधार अपडेट शिविर का कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने अवलोकन किया।उन्होंने शिविर में उपस्थित आधार ऑपरेटर से आधार पंजीयन एवं अपडेट की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर ने कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी त्रिषाला देशमुख से वर्तमान में किए जा रहे आधार अपडेट के संबंध में चर्चा की एवं आधार कार्ड की उपयोगिता, सही जानकारी दर्ज कराने तथा मोबाइल नंबर लिंक कराने के महत्व के बारे में जानकारी दी।अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने आधार ऑपरेटर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रविष्टियाँ सावधानीपूर्वक की जाएं, बायोमेट्रिक अपडेट में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा नागरिकों को आधार से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाए।उन्होंने निर्देशित किया कि शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का आधार पंजीयन एवं अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसडीएम मोहला डॉ. हेमेंद्र भुआर्य सहित संबंधित विभाग अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।










































