
मोहला 21 नवंबर 2024। मोहला-मानपुर-अं.चौकी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य छात्र-छात्राएं 11 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
Advertisements

आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारने के लिए 11 से 19 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया है। प्रवेश परीक्षा 19 जनवरी 2025 रविवार को आयोजित की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार अधिक से अधिक योग्य विद्यार्थियों को इस परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया है।
यह विद्यालय विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल और संसाधन उपलब्ध कराता है। योग्य विद्यार्थी समय सीमा के भीतर आवेदन सुनिश्चित करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।









































