मोहला : कलेक्टर एस जयवर्धन की उपस्थिति में पालक बालक सम्मेलन…

– प्री बोर्ड परीक्षा के संबंध में पालकों से चर्चा

Advertisements

– शासकीय महाविद्यालय मानपुर के विद्यार्थीयों को अग्निवीर भर्ती के प्रति प्रेरित किये

     मोहला 10 फरवरी 2024। जिले के मानपुर विकास खंड अंतर्गत हायर सेकेण्डरी स्कुल पानाबरस में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की गरिमामय उपस्थिति में पालक बालक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य पालकों को शाला में होने वाली सभी गतिविधि से जोड़ना एवं विद्यार्थीयों में शैक्षणिक गुणवत्ता का विकास करना व विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य के लिए पालकों की जिम्मेदारी से अवगत कराना। साथ ही पालकों को बच्चों के शैक्षिक प्रगति से अवगत कराना है। 

      कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी आने वाले कल के युवा पीढ़ी हैं। इनकी शिक्षा गुणवत्ता, शारीरिक एवं मानसिक विकास पर कोई कमी नहीं हो, साथ ही विद्यार्थी मानसिक तनाव से मुक्त होकर अपने व्यक्तित्व का विकास व अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज को एक नई दिशा देगें। साथ ही उन्होंने आगामी प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में विद्यार्थीयों एवं पालकगण से चर्चा किये। 

उन्होंने विद्यार्थीयो से कहा की परीक्षा से हमे नहीं घबराना चाहिए बल्कि अच्छी तैयारी कर सरलता के साथ परीक्षा का सामना कर अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने एवं अपने जिले का नाम रौशन करें। साथ ही उन्होंने सभी पालकगण एवं शिक्षकगण से कहा की प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने दे किसी प्रकार का मानसिक दबाव ना दे एवं परीक्षा दौरान उनकी अपेक्षित सहयोग करें और उनका मनोबल बढ़ाये।
    इसके साथ ही इस दौरान कलेक्टर ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पानाबरस स्थित मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया उन्होंने मतदान केन्द्र में सभी मूल भूत सुविधाओं का जायजा लिया। 

    उक्त कार्यक्रम के बाद कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मानपुर मे महाविद्यालय के विद्यार्थीयो से भेट मुलाकात कर उनकी शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत हुए। उन्होंने विद्यार्थीयों से बाते कर उनकी हाल चाल जाना। विशेषकर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को वर्तमान और आगामी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जागरूक एवं विद्यार्थीयों का उत्साहवर्धन किये। 

उन्होंने कहा की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया सभी विद्यार्थियों के लिए अपने भविष्य को संवारने का सुनहरा अवसर है। कोई भी काम कठीन नही हैं हम रोज कड़ी मेहनत करें तो अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की सभी माप दंडो को सफलता पूर्वक पार किया जा सकता हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर सभी अग्निवीर भर्ती परीक्षा में बड़-चढ़ कर हिस्सा ले कर सफलता अर्जित कर अपना एवं जिले का नाम रौशन करने प्रेरित किये।

     इस कार्यक्रम में एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, तहसीलदार मानपुर श्रीमती रीमा मरकाम सहित पालकगण एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

– अंबागढ़ चौकी में पालक बालक सम्मेलन आयोजित

– अग्निवीर भर्ती सुनहरा अवसर

      जिले के अंबागढ़ चौकी विकास खंड में भी एसडीएम मोहला डॉ.हेमेद्र भुआर्य की उपस्थिति में पालक बालक सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पालक, बालक, शिक्षक, अधिकारीगण की उपस्थित मे विद्यार्थीयों के सर्वागीण विकास के विषय पर चर्चा किया गया। साथ ही विद्यार्थियों के आगामी प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर चर्चा कर अच्छे परिणाम लाने प्रेरित किया गया।

    इसके साथ ही एसडीएम ने शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी के विद्यार्थियों को अग्निवीर भर्ती परीक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी दिये। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा उनके उज्जवल भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर है। विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अग्निवीर भर्ती में अधिक से अधिक इस प्रक्रिया में सम्मिलित होकर जिले का नाम गौरवान्वित करें।