मोहला : कलेक्टर ने निर्वाचन कार्यो का जायजा लेने ग्राम पंचायत भांसुला एवं केसरीटोला का किया निरीक्षण…

       मोहला 24 सितम्बर 2023। कलेक्टर एवं जि़ला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले के अन्तर्गत चल रहे निर्वाचन संबंधी कार्यो का जायजा लेने ग्राम पंचायत भांसुला एवं केसरीटोला पहुंचे।

Advertisements

उन्होंने मतदातासुची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान प्राप्त फॉर्म 6, 7 एवं फॉर्म 8 के सत्यापन कार्य का परीक्षण किया। जिन नागरिकों के द्वारा फॉर्म 6, 7 फॉर्म 8 भरा गया है, उनके घर स्वयं पहुँच कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जाँच की। ग्रामीणों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की।

कलेक्टर ने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। इस दौरान कलेक्टर ने नागरिकों से कहा कि सभी नागरिक मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग ले और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

कलेक्टर ने ग्राम केसरीटोला में एक नवयुवक जो अभी 18 वर्ष की आयु प्राप्त किए हैं, उनसे चर्चा की।  नवीन मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना बताया और यह भी बताया कि उन्हें मतदाता पहचान पत्र मिल गया है।