मोहला : जिला पंचायत सदस्य के लिए एक ही नाम वाली तीन महिलाएं एक ही सीट पर…

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए तीन चरणों में आगामी 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान संपन्न कराया जाना है। क्षेत्र क्रमांक 6 मोहला से भाजपा जिला अध्यक्ष नम्रता सिंह सहित 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 मोहला की खास बात यह है कि इस सीट से चुनाव लड़ रही तीन महिला प्रत्याशी एक ही नामधारित करती है। इसके साथ ही दो प्रत्याशियों के नाम के साथ ही सरनेम भी एक ही है।

Advertisements

इन तीनों शकुंतला में एक कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी और दो शकुंतला निर्दलीय चुनाव लड़ रही है। वहीं इस बात की चर्चा जिला पंचायत क्षेत्र सहित पूरे जिले में है कि एक ही नाम की तीन महिला प्रत्याशी का चुनाव लड़ना इत्तेफाक है या राजनीतिक रणनीति। हालांकि चुनाव का प्रचार-प्रसार करती कांग्रेस की शकुन्तला ही नजर आ रही हैं। बाकी दो शकुन्तला का प्रचार-प्रसार जिला पंचायत क्षेत्र में कहीं नहीं दिख रहा है।

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 10 सीटों वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से सदस्य के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष नम्रता सिंह निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला नेताम, निर्दलीय शकुंतला नेताम, कांग्रेस समर्पित शकुंतला नेताम चुनावी मैदान पर है।