मोहला :  जिला शिक्षा अधिकारी ने बी आर सी, सेजेश विद्यालय का किया निरीक्षण…

– भर्रीटोला एवं फुलकोहड़ो विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था का लिया जायजा

Advertisements

         मोहला 5 फरवरी 2025। जिला शिक्षा अधिकारी श्री फ़त्तेराम राम कोसरिया ने आज मानपुर विकासखंड के दौरे पर रहे। उन्होंने मानपुर में संचालित बी आर सी एवं सेजेश विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने शिक्षक सत्र के दौरान विकासखंड के अंतर्गत अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र एवं छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम की जानकारी ली।

उन्होंने मानपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कौर से इस संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर अध्ययन सभी विद्यार्थियों का अपार आईडी बनाने और सभी विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।  जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय मानपुर पहुंचकर विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने विद्यार्थियों से अंग्रेजी माध्यम में वार्तालापकर उनके शिक्षक स्तर को परखा। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाने कहा।

उन्होंने विद्यार्थियों के कक्षा में पहुंचकर शिक्षक अध्ययन और विद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता को परखा। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान प्राथमिक एवं पूरा माध्यमिक विद्यालय भर्रीटोला के विद्यार्थियों से भेंट कर  आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा को देखते हुए  आने वाले संभावित प्रश्नों की तैयारी विद्यार्थियों से अवश्य कराएं। सभी शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यालय आने और पूरी मन लगाकर विद्यार्थियों को अध्यापन कराने के निर्देश दिए।


        इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने फुलकोहडो पहुंचकर शिक्षकों की उपस्थिति और अध्यापन कार्य की जानकारी ली। यहां पदस्थ शिक्षकों के द्वारा दैनिक डायरी नहीं बनाया जा रहा है जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते किया। विद्यालय के एक शिक्षक के द्वारा विद्यालय के कक्षा से बाहर परिसर में बैठे पाए जाने पर नाराजगी किया। इस दौरान अमिताभ वर्मा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।