मोहला: जिले को सीएम एक्सीलेंस अवार्ड संवर्धित टेक होम राशन पहल से मिली पहचान…

मोहला 12 जनवरी 2026। राज्य स्तर पर जिला मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी ने कुपोषण उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। संवर्धित टेक होम राशन (एटीएचआर) पहल के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (CM Excellence Award) से सम्मानित किया गया।

Advertisements


नया रायपुर में आयोजित मुख्यमंत्री उत्कृष्टता सम्मान समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने जिले को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री विकासशील की गरिमामयी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
यह सम्मान जिले को आदरणीया कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के कुशल नेतृत्व, विशेष प्रयासों तथा डीपीओ महोदय के मार्गदर्शन में प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि के पीछे एबिस ग्रुप का विशेष सहयोग, यूनिसेफ एवं स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एम्स रायपुर का तकनीकी मार्गदर्शन तथा जिला प्रशासन के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वित और सतत प्रयास प्रमुख रहे।


एटीएचआर पहल के अंतर्गत जिले में कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को पोषणयुक्त संवर्धित आहार उपलब्ध कराकर उन्हें सुपोषित बनाने की दिशा में प्रभावी कार्य किया गया है। इस पहल से बच्चों के पोषण स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, साथ ही समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।