मोहला : महालक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं को फर्जी फार्म भरवाने वाली एएनएम बर्खास्त…

मोहला – देशभर में जारी लोकसभा चुनाव के बीच एक सरकारी कर्मचारी को राजनीतिक पार्टी का प्रचार करने के लिए कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। चुनाव को लेकर लागु आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में मोहला-मानपुर जिले के मानपुर विकासखंड के भर्रीटोला में पदस्थ एएनएम छाया उईके का तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दिया गया है। A

Advertisements

ज्ञात हो कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर एएनएम छाया उईके द्वारा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार- प्रसार करने के साथ-साथ महालक्ष्मी गारंटी के नाम से महिलाओं से फर्जी फॉर्म भरवाए जाने की वीडियो- फोटोग्राफ्स सामने आया।

इसके पश्चात प्राप्त शिकायत पर विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा जांच की गई। जांच समिति द्वारा शिकायत सही पाए जाने पर सेक्टर प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्रीटोला द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत संबंधित एएनएम की सेवा को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

बताया गया की नर्स छाया उईके सात- आठ सालों से जीवनदीप मद पर दैनिक वेतनभोगी के रूप मे भर्रीटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ थी, जहां अपने मूल काम को छोड़ कांग्रेस के प्रचार में लगी हुई थी। उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव लोकसभा में दूसरे चरण के तहत आगामी 26 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान को सफल तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच ऐसे एक्शन भी लिए जा रहे है।