मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक…

-आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से होगा आवेदन का सत्यापन

Advertisements

मोहला 09 जनवरी 2024। जिले में संचालित समस्त शासकीय-अशासकीय, आईटीआई महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं पॉलीटेक्निक कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचिज जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कॉलेज स्तर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही   http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर की जा रही है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढ़ाकर अब 15 जनवरी 2024 तक निर्धारित किया गया है। आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम किया जाना है।
         सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा नवीन-नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी और सेक्शन ऑर्डर लॉक की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2024 निर्धारित है। निर्धारित तिथि की पश्चात ऑनलाइन पोर्टल बंद हो जायेगा। इन संस्थाओं के प्राचार्यो, संस्था प्रमुखों को भी निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने संस्था के विद्यार्थियों से कार्यवाही पूर्ण करावाएं, यदि विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे।