मोहला 29 दिसम्बर 2022। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहला में आयोजित जिला स्तरीय शिविर में दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाएं गए। शिविर में जनपद पंचायत मोहला से 89, जनपद पंचायत मोहला से 60 एवं जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी से 106 कुल 255 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। पंजीकृत दिव्यांगजनों का परीक्षण अस्थिरोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, भैंषज विशेषज्ञ एवं ऑडियोंलाजिस्ट द्वारा परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किया गया। शासन की विभिन्न योजनाओं नियमानुसार चिन्हांकित दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाएगा।
Advertisements