– कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अगुवाई में सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए एकता दौड़ का आयोजन किया गया
मोहला 29 अक्टूबर 2024। भारत के लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आज कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता और अखंडता को बढ़ावा देना और नागरिकों के बीच भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती तूलिका प्रजापति ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई । शपथ लिया गया कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।
मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। यह शपथ लेते हुए कलेक्टर परिसर से बस स्टैंड मोहला तक राष्ट्रीय एकता दिवस सद्भावना एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित एवं नगर वासियों को राष्ट्रीय एकता की महत्ता पर बल दिया और सभी नागरिकों से भाईचारे और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हम सभी के लिए एक अवसर है कि हम देश की एकता को मजबूत बनाएं और सद्भावना के इस संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाएं। पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने उपस्थित लोगों को सरदार पटेल के योगदान और उनकी नेतृत्व क्षमता से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “सरदार” उपाधि पटेल को उनके दृढ़ संकल्प और साहसिक नेतृत्व के कारण मिली। जब उन्होंने किसानों के अधिकारों के लिए बारडोली सत्याग्रह का सफल नेतृत्व किया, तब वहां की जनता ने उन्हें “सरदार” कह कर पुकारा, जो बाद में उनकी पहचान बन गई। श्री सिंह ने इस घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि साहस और समर्पण से बड़ी से बड़ी चुनौतियों को भी पार किया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रमुख जिला अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रतिनिधियों ने दौड़ में भाग लिया। दौड़ के आयोजन ने स्थानीय निवासियों में उत्साह और प्रेरणा का संचार किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों ने इस अवसर को खास बताते हुए इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, जिला परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेंद्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे