
दुर्ग , छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर के अपहरण की साजिश रच डाली। हालांकि अपहरण के बाद मंगेतर को मौका मिलते ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में सफलता मिल गई। इस मामले में जामुल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती समेत तीन आरोपियों को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया है।

यह घटना 18 अप्रैल की रात की है। टोकेश साहू अपने दोस्त भूपेंद्र यादव के साथ मोटरसाइकिल पर भिलाई से जामुल की ओर जा रहा था। जैसे ही वे बोगदा पुलिया के पास पहुंचे, एक कार में सवार 3 से 4 युवक उनकी बाइक के करीब आकर रुके। इन युवकों ने टोकेश को अपशब्द कहे और मारपीट करने के बाद जबरदस्ती कार में बैठाकर उसे बेमेतरा की ओर ले गए। लेकिन जैसे ही वे बेमेतरा पहुंचे, टोकेश साहू किसी तरह अपहरणकर्ताओं से बचकर भाग निकला।
इसके बाद भूपेंद्र यादव ने जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर अपहरण में प्रयुक्त कार की पहचान की। इसी क्रम में मुख्य आरोपी दुर्गेश साहू को नागपुर से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह हेमकुमारी साहू उर्फ हेमा के साथ प्रेम संबंध में था, जबकि हेमा की शादी टोकेश साहू से तय हो चुकी थी। हेमा इस विवाह से खुश नहीं थी, इसलिए उसने अपने मंगेतर टोकेश का बायोडाटा और तस्वीरें अपने प्रेमी दुर्गेश को भेज दीं थीं।
इसके बाद दुर्गेश ने अपने साथियों अमित वर्मा उर्फ राजा और बंटी के साथ नागपुर से क्रेटा कार में जामुल पहुंचकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने साजिश में शामिल तीनों आरोपियों हेमकुमारी साहू, दुर्गेश साहू और अमित वर्मा उर्फ राजा को नागपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं चौथा आरोपी बंटी अभी भी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह पूरी घटना प्रेम संबंधों के चलते रची गई साजिश है, जिसमें युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर का अपहरण कराने का षड्यंत्र रचा। मामले की विस्तृत जांच अब भी जारी है।