राजनंदगांव – चिखली पुलिस ने अपहरण के मामले में 24 घंटे के अंदर नाबालिक बच्ची को किया बरामद आरोपी गिरफ्तार। इसकी शिकायत परिजनों ने बीती रात्रि को थाने में लिखाई थी कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर ले गया।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रावण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कविलाश टंडन व नगर पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्र एवं निरीक्षक वीरेंद्र चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में मामले को गंभीरता को देखते हुए टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई कर साइबर सेल से मदद लेकर 24 घंटे के भीतर अपहृता को डोंगरगढ़ से बरामद किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने एवं साइबर सेल की मदद लेकर 24 घंटे के भीतर अपहृता को डोंगरगढ़ से बरामद किया गया एवं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
संपूर्ण कार्रवाई में चिखली चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर , रविशंकर पैकरा, महिला प्रधान आरक्षक 38 रेखा ठाकुर, प्रा0आर0 707 रूपेंद्र दुबे ,आरक्षक 1224 राजकुमार बंजारा एवं साइबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा है।