राजनंदगांव: डॉ बलदेव प्रसाद मिश्र की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद 12 सितंबर को….

राजनांदगांव- संस्कारधानी राजनांदगांव के ख्यातिनाम तीन साहित्य रत्नों में एक मानस मर्मज्ञ डॉ बलदेव प्रसाद मिश्र की 123 वी जयंती पर 12 सितंबर को नांदगांव साहित्य परिषद द्वारा मिश्र जी के रचना संचार पर एक परिसंवाद आयोजित किया गया है परिसंवाद में देश-विदेश के अनेक हिंदी साहित्य सेवियो के साथ-साथ प्राध्यापकगण भी जुड़ेंगे।

Advertisements

ज्ञात हो कि मिश्रा जी के विशाल रचना संसार के अनेक पक्षों पर शोध संभावित है जिस पर इस परिसंवाद में विशिष्ट अध्येता अपने विचार रखेंगे संध्या 5:00 बजे आयोजित इस परिसंवाद का मुख्य उद्देश्य मिश्रा जी की रचना संसार से नई पीढ़ी के रचनाकारों शोधकर्ताओं और अध्येताओं को जोड़ना है।

इस परिसंवाद से जुड़ने हेतु परिषद के अध्यक्ष अखिलेश चंद्र तिवारी या सचिव डॉ चंद्रशेखर शर्मा से 98268 60052, 7566579977 पर संपर्क किया जा सकता है।