राजनांदगांव : पुलिस अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए विजुअल पुलिसिंग के तहत लगातार कर रही है संध्या एवं रात्रि गश्त…

राजनांदगांव – दिनांक 17-11-2021 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के नेतृत्व में शहर के समस्त थाना चौकी में विजुअल पुलिसिंग के तहत् चौक चौराहों में बल लगाया गया है और संध्याकालीन पेट्रोलिंग कड़ी की गई है।

Advertisements

अति.पु.अधी. श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम द्वारा नंदई चौक में शहर के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने दल बल के साथ फालीन करा कर ब्रीफ किया गया। अपराधों पर नियंत्रण हेतु शहर भ्रमण कर संदिग्धों से पूछताछ करना व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वो पर सतत निगाह रखने को कहा गया इस अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, ओपी चिखली एवं सुरगी सम्मिलित हुए।

इसी प्रकार माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश के अनुरूप जिले के समस्त थाना चौकियों में विजुअल पुलिसिंग के तहत् जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उपरोक्तानुसार कार्यवाही की जा रही है।