राजनंदगांव: महापौर के जन्मदिवस पर पार्षद दल ने हनुमान जी कि पूजा अर्चना कर फोड़े 108 नारियल…

राजनंदगांव 8 जून 2021- आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के जन्मदिवस के अवसर पर राजनांदगांव नगर पालिक निगम के पार्षद दल प्रवक्ता ऋषि शास्त्री के संचालन में नगर निगम के समस्त चेयरमैन एवं पार्षद को विशेष तौर से आमंत्रित कर शासकीय दिग्विजय कॉलेज परिसर समीप सिध्द हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर 108 नारियल फोड़े तथा प्रसादी का वितरण किया।

Advertisements

पार्षद दल प्रवक्ता ऋषि शास्त्री ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए राजनांदगांव महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के जन्म दिवस के अवसर पर नगर वासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली और महापौर हेमा देशमुख जी के दीर्घायु की कामना करते हुए भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना की गयी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से चेयरमैन विनय झा,युवा कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन निखिल द्विवेदी , चेयरमैन मधुकर बंजारी,भागचंद साहू,गणेश पवार,राजेश चम्पू गुप्ता,शरद पटेल,अरविंद वर्मा,प्रतिनिधि सचिन टूरहटे,ऋषि शास्त्री के साथ एन एस यू आई एवं युवा कांग्रेस साथी उपस्थित रहे।