राजनंदगांव: सिटी कोतवाली राजनंदगांव की सराहनीय पहल गुम हुए 20 मोबाइल फोन बरामद कर धारकों को सौंपे…

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निरंतर की जा रही प्रभावी एवं तकनीकी कार्यवाही के अंतर्गत गुम मोबाइलों की पताशाजी कर उन्हें बरामद किया गया और आज कोतवाली पुलिस द्वारा गुम हुए 20 नग मोबाइल फोन, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹3,75,000/- है, को बरामद कर संबंधित आवेदकों को विधिवत सुपुर्द किया गया।

Advertisements

ये सभी मोबाइल फोन CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की सहायता से तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से जिले से, जिले के बाहर सहित अन्य राज्यों से रिकवर किए गए।

यह उपलब्धि आम नागरिकों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ पुलिस की तकनीकी दक्षता को भी दर्शाती है।

थाना सिटी कोतवाली द्वारा भविष्य में भी आमजन की सुविधा, सुरक्षा एवं विश्वास को ध्यान में रखते हुए इसी प्रकार आधुनिक तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर कार्यवाही निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई गई है।