राजनाँदगाँव:- नगर पालिक निगम राजनाँदगाँव अंतर्गत राजीव नगर वार्ड 42 एवं सर्किट हाउस वार्ड 43 के मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य प्रारंभ करने मौके का निरीक्षण करने नगर निगम कमिश्नर पहुचे कई वर्षों से सड़क चौड़ीकरण को लेकर वार्डवासियो द्वारा माँग उठाई गई थी जिसपर 3 वर्ष पूर्व सड़क नाली निर्माण को लेकर कार्य आदेश जारी हुआ मगर राजनीति के चलते कार्य बाधित होता रहा जिस ओर आज सुबह नगर निगम के कमिश्नर सहित निगम अमले ने मौके पर पहुच निरीक्षण किया यह रोड बसन्तपुर क्लब चौक से गौरव पथ को जोड़ति है साथ ही दो वार्ड का मुख्यमार्ग है उक्त मार्ग की चौड़ाई कम होने की वजह से आपातकालीन सुविधा जैसे दमकल, एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों के आवागमन में अवरोध की स्थिति बनी रहती है इस ओर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी कर 36 लोगो का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 4 दफे की जा चुकी है जिसमे लोगो का सड़क निर्माण को लेकर सकारात्मक रुझान दिखा एवं सहयोग भी प्राप्त हुआ है कुछ लोगो ने हाई कोर्ट में आपत्ति लगाई जिसपर हाई कोर्ट के निर्देश पर अनिवार्य प्रक्रिया पूरी कर हाई कोर्ट को निगम पेश करेगी।

लंबित नाली सड़क निर्माण को जनभावनाओं एवं जिज्ञासा अनुरूप जल्द प्रारंभ करने वार्डवासियों सहित दोनों ही वार्ड के पार्षद ऋषि शास्त्री एवं खेमिन राजेश यादव ने कमिश्नर से निरीक्षण दौरान माँग की है जिसपर निगम कमिश्नर ने कहा कि आगामी सप्ताह के बुधवार को वे स्वयं ही कुर्सी लगाकर नाली सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ कराने को लेकर मौके पर बैठ अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार को निर्देशित करेंगे साथ ही लंबित कार्य का निराकरण होगा।










































