राजनांदगाँव : जप्त मदिरा-56 नग पाव मात्रा 10.08 बल्क लीटर के साथ आरोपी गिरफ्तार…

  1. कायम प्रकरण -01
    2.जप्त मदिरा-56 नग पाव मात्रा *10.08 बल्क लीटर देशी दारू संत्री महाराष्ट्र राज्य निर्मित बरामद हुआ।
    3.गिरफ्तार आरोपी-01
  2. जप्त वाहन/ मो.सायकल -01
    पैशन प्रो क्र. सी.जी.08 ए. व्ही 9289
  3. गैर जमानती प्रकरण- धारा-34(1) क, 34(2),36 एवं 59(क)

राजनांदगाँव – सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री जनक प्रसाद पाठक  सर के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर श्री डोमन सिंह, सहायक आयुक्त आबकारी जिला-राजनांदगाँव श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्ग दर्शन  में दिनांक 21-06-2023 को प्राप्त सूचना के आधार पर समयाभाव तथा माल की अफरा तफरी की आशंका में बिना सर्च वारंट प्राप्त किए मय आबकारी टीपानगढ़ से टेकाहर्रा मार्ग पहुचकर,

Advertisements


आरोपी * दिगम्बर कड़ियाम पिता नानाजी उम्र-24 वर्ष, जाति गोड़ ग्राम मरकाटोला, थाना अं.चौकी,जिला मो . मा. अं.चौकी (छ.ग.)* के आधिपत्य वाहन मोटर सायकल पैशन प्रो क्र. सी.जी.08 ए. व्ही 9289 की तलाशी लेने पर  एक काले रंग के पिट्ठू बैग में भरकर रखे 56 नग पाव देशी दारू संत्री महाराष्ट्र निर्मित बरामद हुआ। कुल मात्रा 10.08 बल्क लीटर मदिरा का अवैध रूप से धारण कर  परिवहन करना पाया गया।

जिसे मौके पर उक्त मदिरा एवं प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),36 एवं 59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया |
कार्यवाही के दौरान श्री अल्ताफ खान सहायक जिला  आबकारी अधिकारी  वृत्त -डोंगरगांव, एवं आबकारी आरक्षक मिलाप मंडावी, निजाम शाह ठाकुर, नागेश निषाद एवं अनिल सिन्हा  उपस्थित रहे।