राजनांदगाँव: डायवर्टेड लगान 30 जून के पूर्व जमा करने के निर्देश, शहर में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित…

राजनांदगांव। तहसीलदार राजनांदगांव ने तहसील राजनांदगांव के अंतर्गत भू-स्वामियों को डायवर्टेड (व्यपवर्तित) लगान 30 जून 2020 के पूर्व तहसील कार्यालय डब्ल्यूबीएन शाखा, हल्का पटवारी या सीधे चालान के माध्यम से बैंक में जमा करने कहा है। निर्धारित तिथि तक लगान जमा नहीं करने पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी तथा बड़े बकायादारों के नाम प्रकाशित भी किए जाएंगे।

Advertisements


बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव के निर्देशानुसार मानसून सत्र 2020 में प्राकृतिक आपदा एवं बाढ़ से बचाव तथा राहत व्यवस्था के लिए तहसील कार्यालय राजनांदगांव में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07744-225403 है। इसके साथ ही नायब तहसीलदार श्री चितेश देवांगन को बाढ़ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री देवांगन का मोबाईल नंबर 8770308624 है।