
इस वर्ष 71 मनोकामना ज्योतिकालश प्रज्जवलित
2 अप्रैल को छः सगी बहनों का कार्यक्रम
3 अप्रैल को जस सम्राट दुकालू यादव का जस जगराता का आयोजन
राजनांदगाँव। शहर के वार्ड नम्बर 1 बाबुटोला में स्थित शक्तिधाम महाकाली मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्र का महापर्व भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। वहीं ग्राम सहित सुदूर क्षेत्रों से आये भक्तो की मनोकामना ज्योतिकलश भी प्रज्जवलित की गयी हैं।

ज्ञात हो की 30 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्र प्रारम्भ हो गया हैं। जिले सहित शहर के सभी मंदिरों मातादेवालयों में ज्योतिकलश प्रज्जवलित कर नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा हैं। शहर के वार्ड नम्बर 1 स्थित शक्तिधाम महाकाली मंदिर में भी 71 मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलित किया गया हैं। इस वर्ष मुख्य आयोजन दस महाविद्या महायज्ञ हैं जिसकी शहर भर में चर्चा हो रही हैं। मंदिर के प्रमुख श्री हरीश यादव ने बताया कि इस वर्ष दस महाविद्या महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं। पिछले वर्षो में अघोर रूद्र महायज्ञ एवं अघोर महाकाली महायज्ञ का आयोजन किया गया था।
दस महाविद्या महायज्ञ में परिक्रमा करने श्रद्धालु दूर- दूर से बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। प्रथम दिन भक्तों की अच्छी भीड़ देखने को मिला। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष ज्योत जलाने वाले भक्तों की भी संख्या बढ़ रही हैं जहां पिछले वर्षों में 31 मनोकामना ज्योत जलाई जाती थी वहीं इस वर्ष 71 मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलित किया गया हैं। अधिकांश ज्योति कलश दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर और जिले के वानंचल से हैं। आगामी 2 अप्रैल को छह सगी बहनो का कार्यक्रम हैं एवं 3 अप्रैल को जस सम्राट दुकालू यादव का जस जगराता का आयोजन किया जाना हैं।