राजनांदगाँव: 12 सितम्बर से तहसील साहू संघ डोंगरगांव के परिक्षेत्रो का चुनाव….

राजनांदगाँव /डोंगरगांव- तहसील साहू संघ डोंगरगांव के अधीन आने वाले जिन  परिक्षेत्रो का कार्यकाल 3 वर्ष पूर्ण कर लिया है, उन सभी परिक्षेत्र का पुनः कार्यकारिणी गठन के लिए निर्वाचन किया जाना है।       

Advertisements

  यह जानकारी देते हुए तहसील साहू संघ डोंगरगांव के सचिव हेमंत साहू ने बताया कि  निर्वाचन प्रक्रिया जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू के निर्देशानुसार तहसील अध्यक्ष अमरनाथ साहू  के मार्गदर्शन में निर्वाचन की तिथि  तय कर चुनाव पर्यवेक्षक व चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है ।

परिक्षेत्र घोरदा, दिवानभेडी व कोकपुर का चुनाव 12 सितम्बर दिन रविवार  को होगा,  इसी तरह  परिक्षेत्र अमलीडीह व खुज्जी का चुनाव 18 सितम्बर रविवार को निर्धारित किया गया है। इन सभी परिक्षेत्र का मतदाता सूची तैयार कर संबधित परिक्षेत्र मे प्रकाशन कर दिया गया है । इस चयन प्रक्रिया में लगभग 100 गांव के लगभग 1800 सामाजिकजन मतदाता के रूप में सम्मिलित किया गया है ।

चुनाव कार्यक्रम को संपन्न करने तहसील सचिव हेमंत साहू पर्यवेक्षक होंगे तथा  रामप्रकाश साहू,  नोहर दास साहू, सुरेन्द्र साहू, हरिशंकर साहू, भारत साहू,  कौशल साहू, के डी साहू, इन्दु साहू, दौवा राम साहू, पुरषोत्तम साहू, सुन्दर साहू, हेमसिंग साहू, विपला दास साहू, लविन्द साव, कृष्ण कुमार साहू, दयालू साहू  चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं ।

तहसील अध्यक्ष अमरनाथ साहू ने सामाजिक जनों से  नई कार्यकारिणी के  गठन में सम्मिलित होकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का आव्हान किया है ।