राजनांदगांव । गत दिनों जिले के दोनों बड़े अधिकारी पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला व जिलाधीश महोदय श्री टोपेश्वर वर्मा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र बकरकट्टा पहुंचे बकरकट्टा पहुंचकर पुलिस थाना व आई टी बी पी के जवानों से मुलाकात की व हाल चाल जान उनकी हौसला अफजाई की व आवश्यक दिशा निर्देश देकर बातचीत कर जवानों का उत्साहवर्धन किया।वर्तमान में विकराल रुप ले चुके कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारियां दी कोविड 19 से भयभीत नही होना है लड़ना है व सुरक्षा उपायों का पालन करना व लोगो से करवाना है वैसे भी कोरोना के बारे में सम्पूर्ण सुरक्षा उपाय लोगो को कंठस्थ करा दिए गए है नियमो के पालन में लापरवाही नही करना है।
यंहा पहुंचकर दोनों बड़े अधिकारियों ने यंहा के जनप्रतिनिधिगण वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण स्वास्थ्य विभाग के डॉ श्री राजेश हिरवानी व ग्रामीणों से मुलाकात की।एवम चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच बढ़िया सामंजस्य व सौहाद्रपूर्ण सम्बन्ध होना चाहिए किसी भी व्यक्ति को पुलिस से भयभीत होकर रहने की आवश्यकता नही है भय तो अपराधियो में होना चाहिए व अपनी परेशानी व समस्या को आप बिना हिचक थाना में बता सकते है सुनवाई न होने पर आप लोग सीधा मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
थाना बकरकट्टा में उपस्थित लोगों व जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात करते समय क्षेत्र में आवश्यक निर्माण कार्य के अधूरे पड़े होने,साथ ही साथ क्षेत्र में आवश्यक आपातकाल में आवश्यक 108 संजीवनी वाहन ग्राम मरकाटोला में बैगा आदिवासियों हेतु आंगनबाड़ी की आवश्यकता,क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पर चर्चा व जिओ मोबाइल टावर प्रारम्भ करने के बारे में क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया एवम अतिशीघ्र पूर्ति किये जाने का निवेदन किया जिसे जिलाधीश महोदय ने शीघ्र पूर्ति कराए जाने का आश्वाशन दिया है।
जिले के दूरस्थ अंतिम क्षेत्र के ग्रामवासियों ने जिले के दोनों बड़े अधिकारियों से मित्रवत सरल सहज वार्तालाप व ग्रामवासियों से उनकी स्वयम की सुध लेने पहुंचे अधिकारियों से बातचीत कर काफी खुशी संतोष व हर्ष व्याप्त है।।इस महत्वपूर्ण अवसर पर बकरकट्टा सरपँच श्री संतोष यादव,सरोधी ग्राम पंचायत सरपँच श्री राजेन्द्र मेरावी (बंटी) उपसरपंच गजेंद्र मेरावी कुम्हरवाड़ा सरपँच टेकलाल श्रीवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ श्री राजेश हिरवानी वनविभाग के लुकेश कंवर,दिल्ली क्राइम प्रेस के भारत सेन एवम ग्राम पंच ग्राम पटेल व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सहयोगी पत्रकार दिलीप शुक्ला साल्हेवारा राजनांदगांव