राजनांदगांव:विकास पुरुष के क्षेत्र में सड़कें बेहाल गड्ढों में समा गया विकास…

राजनांदगांव चार बार के विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री और  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। जहां कभी विकास के दावे गूंजते थे, वहीं अब गड्ढों में विकास समा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायतों और मांगों के बावजूद भी इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई, जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Advertisements

सुरगी, आरला, मोखला, भर्रेगांव और खुटेरी जैसे प्रमुख मार्गों पर सड़कें इस कदर जर्जर हो चुकी हैं कि वाहन चलाना भी जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि “बीते गर्मियों में जिन सड़कों का नया निर्माण किया गया था, वे कुछ ही महीनों में उखड़ गईं — निर्माण में केवल लीपापोती की गई थी।

क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़कें जैसे —रवेली से तोरण कट्टा मार्ग,

रानीतरई–आलीखुटा से उसरीबोड़ मार्ग, भोथीपार खुर्द से सिंघोला पहुंच मार्ग,

बुचीभरदा से पार्रीकला–कुसमी मार्ग,मोखला से जंगलेसर, कंहारपुरी मार्ग,सुरगी–मुड़पार पहुंच मार्ग,गठुला–भेड़ीकला–बघेरा मार्ग

कोपेडीह से मगरलोटा मार्ग

अब गड्ढों का जाल बन चुकी हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इन मार्गों पर चलना मानो “जान जोखिम में डालने” जैसा है।

लोगों ने शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी प्रमुख सड़कों का गुणवत्तापूर्ण नवनिर्माण कराया जाए, अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।