राजनांदगांव:शराब कोचियों पर पुलिस का शिकंजा दो आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध थाना बसंतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से 36 पौवा देशी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं, लंबे समय से फरार चल रहे तीन गिरफ्तारी वारंटियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Advertisements

थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी उज्जवल रजक (20 वर्ष), निवासी चौखडियापारा राजनांदगांव और शरद अग्रवाल (54 वर्ष), निवासी फिरंतिन मंदिर के पास बसंतपुर को पकड़ा। दोनों आरोपियों के पास से 18-18 पौवा देशी शराब (कुल 36 पौवा) बरामद की गई। इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 483/25 और 484/25 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसी अभियान के दौरान थाना स्तर पर गठित विशेष टीम ने फरार चल रहे तीन गिरफ्तारी वारंटियों को भी धरदबोचा। गिरफ्तार व्यक्तियों में

  1. बैजू कुमार उर्फ कांचा (29 वर्ष), निवासी बजरंगपुर नवागांव,
  2. अनोज़ साहू उर्फ गोरखा (48 वर्ष), निवासी बजरंगपुर नवागांव, पुलिस चौकी चिखली,
  3. राजू साहू (34 वर्ष), निवासी वार्ड नं.17 तुलसीपुर थाना कोतवाली शामिल हैं।
    तीनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, प्रधान आरक्षक राजेश परिहार, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, राजेश बंदेश्वर, भुनेश्वर जायसी, फागू साहू सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।