
राजनांदगांव, । अंबागढ़ चौकी कस्बे के नजदीक बिहरीकला रोड में एक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई। वहीं पुत्र को भी गंभीर चोटें पहुंची है। घटना 20 फरवरी की रात 9 बजे की रात लगभग है।
घर लौटते पिता पुत्र एक हाईवा से टकराने से सड़क हादसे के शिकार हुए जिसमें पिता की जान चली गई ।

मिली जानकारी के अनुसार योगेश्वर गंगासागर अपने बेटे विष्णु देव गंगासागर के साथ ग्राम केशाल से घटना की रात मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इस दौरान बिहरी कला रोड़ मैं एक हाईवे सड़क किनारे खड़ी थी अंधेरे में हाईवे पर पिता योगेश्वर की नजर नहीं पड़ी और वह सीधे खड़े हाईवा से टकरा गया हादसे में पिता को गंभीर चोट पहुंची जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया वहीं पुत्र की उंगली सीने में चोट पहुंचे हादसे में दोनों जख्मी को 112 वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया
जहां पिता योगेश्वर गंगासागर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । हाईवा चालक के खिलाफ घायल बेटे ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी खड़ा करने का आरोप लगाते पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक की मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।









































