राजनांदगांव/अंबागढ़ चौकी: जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई 29 वर्षीय महिला की पेड़ से गिरने पर मौत…

राजनांदगांव/अंबागढ़ चौकी । मानपुर ब्लाक के औंधी से दस किलोमीटर दूर घोड़ाझरी गांव से लगे जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई 29 वर्षीय महिला की पेड़ से गिरने पर मौत हो गई ।

Advertisements

महिला मीना गावड़े पत्ता तोड़ने पेड़ पर चढ़ी थी । ग्रामीणों के अनुसार मृतिका सुबह पत्ता तोड़ने गांव से लगे जंगल गई थी पत्ता तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी जहां पैर फिसलने से नीचे गिर गई और घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। जिसकी सूचना आँधी थाने में दी गई। औंधी पुलिस ने मर्ग कायम कर देर शाम तक महिला का पीएम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया।

दो साल की बच्ची के सिर से उठा माँ बाप का साया

ज्ञात हो कि मृतिका मीना गावड़े अपनी सास और दो साल की बच्ची के साथ रह कर अपना जीवन यापन रोज मजदूरी कर चला रही थी। मृतिका के पति चिमन गावड़े की एक साल पहले ही मौत हो चुकी है मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया पहले ही छिन चुका है माँ जैसे-तैसे मासूम बच्ची का पालन-पोषण कर रही थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

वक्त ने माँ की ममता का आंचल भी छीन लिया। मासूम बच्ची का जीवन वीरान हो चुका है। हर काम में दूसरों पर मोहताज रहने वाली वृद्ध बेबस दादी के अलावा इस मासूम बच्ची का अब कोई सहारा नही है