राजनांदगांव : अक्षय तृतीया पर अफसर बाल विवाह की करेंगे निगरानी , जिले में तीन चार चरणों में 100 जोड़ों का सामूहिक विवाह…

राजनांदगांव अक्षय तृतीया के बाद जिले में लगभग 100 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा महिला एवं बाल विकास विभाग इसके तैयारी में जुट गया है लेकिन एक मंडप में एक साथ 100 जोड़ों का नहीं बल्कि तीन से चार चरणों में 25 से 30 जोड़ों का विवाह कई तिथियों में अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा।
बाल विवाह की करेंगे निगरानी

Advertisements

अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर जिले में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में शादियां होती है बाल विवाह को रोकने के उद्देश्य से इस सामूहिक विवाह के लिए अक्षय तृतीया के दिन को नही चुना गया बल्कि इस तिथि के बाद तीन से चार चरणों में सामूहिक शादियों होगी । अक्षय तृतीया पर अफसर बाल विवाह कराने जिले भर में निगरानी करेंगे और ऐसा करते पाए जाने पर विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

कोविड नियमों का पालन जरूरी
कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखकर सामूहिक विवाह में वर वधू पक्ष से सीमित संख्या में मेहमानों को न्योता दिया जाएगा। विवाह के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य किया गया है। बिना मास्क पहने घराती और बराती से लेकर मेहमानों को शादियों में एंट्री नहीं दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा घराती एवं बारातियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी।