राजनांदगांव : अपने ही घर से लाखों की चोरी करने वाला आरोपी चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार, चोरी के जेवरात खरीदने वाले ज्वैलरी शॉप के दो सगे भाई भी गिरफ्तार, चोरी की वजह जानिए…

राजनांदगांव – अपने ही घर से लाखों का जेवरात चोरी करने वाला आरोपी जयेश पिता जे०एन० दास उम्र 20 वर्ष, सृष्टि कॉलोनी को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया है। चोरी का समान खरीदने वाले महावीर ज्वेलर्स के दो खरीददार आरोपी सगे भाई गौतम बैद एवं महावीर बैद को भी गिरफ्तार किया गया है।

Advertisements

आरोपी जयेश दास अपने ही मां-बाप का गोद लिया हुआ बालक होने के कारण बदला लेने एवं बड़े होटलों में रुककर मंहगी लग्जरी कार एवं अय्याशी का शौकिन होने से अपने जरूरत के लिये चोरी करता था।आरोपी जयेश दास एक पंजाबी मॉडल एवं एक्ट्रेस पर करता था अग्याशी में खर्च। महंगी कार और महंगी शराब, सिगरेट का शौकिन था। आरोपीगणों के कब्जे से चोरी का मशरुका करीबन 20 तोला सोने के जेवरात को बरामद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जतिन्द्र नाथ दास पिता स्व० जोगेन्द्र लाल दारा उम्र 70 साल निवासी वार्ड नं- 39 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कौरिनभाटा थाना बसंतपुर का दिनांक 03.02.2022 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.11.2021 को अपनी पत्नी के साथ अपने साला के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर गया हुआ था तथा इसका लड़का जयेश घर में अकेला था।

दिनांक 15.11.2021 को अंतिम संस्कार कार्यक्रम से वापस घर आया तो देखा कि इसका लड़का जयेश दास आलमारी में रखे इसकी पत्नी के सोने चांदी के गहना (गला हाथ अगुलीका) एवं नगदी रकम 20 हजार रूपये को चोरी कर लिया है। जिसे बार-बार वापस करने को कहने पर कर नहीं कर रहा है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर द्वारा अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में संजय महादेवा अति पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं गौरव राय, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन पर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपी के गिरफ्तार हेतु टीम गठित कर फरार आरोपी जयेशदास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो बताया कि इसे शुरू से बड़े-बड़े होटलों में रूकना, शराब, सिगरेट एवं महंगी कार का शौकिन है। अपने घर में सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम को चोरी करना कबूल किया।

और चोरी किये गए सोने चांदी के जेवरात को 1) महावीर बैद पिता महेन्द्र बैद, 26 साल, 2) गौतम बैद उम्र 28 साल निवासी चौखडिया पारा, थाना बसंतपुर के पास बिक्री करना बताया। चोरी के सोने चांदी का जेवरात खरीदने वाले दोनों भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपीगणों से सोने के जेवरात लगभग 20 तोला कीमती करीबन 900000/-नौ लाख रूपये कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण की उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी बसंतपुर उप उप०निरी० भोलासिंह राजपूत, निरी. पीयूषकान्त चन्द्राकर, प्र. आर. 800 बसंत राव, आर. प्रवीण मेश्राम विभाष सिंह राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।