छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के बार्डर पर खादी चेक पोस्ट में यात्रियों का किया जा रहा कोविड-19 टेस्ट
राजनांदगांव – कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साल्हेवारा और खादी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी, आईपीडी सहित अन्य कक्षाओं का अवलोकन किया गया। इस दौरान केन्द्र में सभी कर्मचारियों का मुख्यालय में निवास करना पाया गया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, अन्य व्यवस्था एवं कार्यों में निरंतरता बनाए रखने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के बार्डर पर खादी चेक पोस्ट में यात्रियों का कोविड-19 सैम्पल लेकर लगातार टेस्ट किया जा रहा है। ड्यूटी के दौरान बार्डर चेक पोस्ट में दो पालियों में 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई है। इस दौरान संबंधित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे।