राजनांदगांव : अपहृत नाबालिग बरामद, अवैध शराब तस्करी पर बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही…

राजनांदगांव, 13 सितम्बर 2025। बसंतपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोंदिया (महाराष्ट्र) से एक अपहृत नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा। परिजनों ने अपनी भतीजी को सुपुर्दनामा में प्राप्त कर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Advertisements

इसी दौरान थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत अवैध शराब तस्करी पर भी बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों दउवा राम प्रजापति (61 वर्ष, निवासी मोहारा), रोमांचल दास देशलहरे (45 वर्ष, निवासी भंवरमरा) तथा दीपक यादव (40 वर्ष, निवासी लखोली अटल आवास) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल 79 पौवा देशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 6,550 रुपये है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं ई-रिक्शा को भी जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर उन्हें जेल दाखिल किया गया।

इसके अलावा पुलिस ने मोहल्ले में हो-हल्ला कर शांति भंग करने वाले हर्ष पाण्ड्या (23 वर्ष, निवासी प्रभात नगर) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। साथ ही फरार स्थायी वारंटी आशीष उर्फ नेतराम साखरे (निवासी इंदिरा नगर) को भी पकड़कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम के सउनि. मनमोहन साहू, डेजलाल माण्डे, प्रआर. विनोद जाटव, म.प्रआर. मेनका साहू, आरक्षक प्रवीण मेश्राम एवं आशीष मानिकपुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।