राजनांदगांव: अर्णव गोस्वामी पर माहापौर ने की एफआईआर की माँग, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ एवं देशद्रोह का मामला हो दर्ज- महापौर…

राजनांदगांव – अर्नब गोस्वामी व पार्थो दास के बीच हुई बातचीत के कथित व्हाट्सएप चैट वायरल होने के बाद से ही देशभर का सियासी माहौल गर्म है इस मामले में गिरफ्तार पार्थो दासगुप्ता से बातचीत में रिपब्लिक टीवी के मालिक और एंकर अर्णब गोस्वामी कई तरह की जानकारी होने के दावे करते हैं जिनका संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा से भी है और कैसे उन जानकारी के इस्तमाल से रेटिंग में कथित तौर पर घपला किया जा सकता है जिससे चैनल या अर्णब गोस्वामी को करोड़ों की कमाई हो सकती है.

Advertisements

उक्त मामले में आज राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली, निगम पार्षद व कांग्रेसी अर्णब गोस्वामी के खिलाफ देशद्रोह व राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ के मामले में FIR दर्ज कराने कोतवाली थाने पहुचे, वहां पहुँच कर सभी ने टी.आई. वीरेंद्र चतुर्वेदी को आवेदन सौंपा तत्पश्चात महापौर ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है व ऐसा करने वाले पर तुरंत FIR कर कार्यवाही की जानी चाहिए, उन्होंने यह भी बताया कि केंद में 60 साल के कांग्रेस शासन में ऐसा कोई भी मामला किसी ने सुना भी नही था लेकिन भाजपा के शासन में इतनी संवेदनशील जानकारी एक निजी चैनल मालिक के पास होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है।

FIR दर्ज कराने महापौर हेमा देशमुख व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली के साथ महापौर परिषद के सदस्य चम्पू गुप्ता, सतीश मसीह, मधुकर वंजारी, विनय झा, गणेश पवार, पार्षद अमीन हुड्डा, अरविंद वर्मा, अमित जंघेल व अभिमन्यु मिश्रा आदि उपस्थित थे।