राजनांदगांव: अवैध गांजा परिवहन करने वाला आरोपी वाहन का परिचालक बहादुरगढ़ हरियाणा से गिरफ्तार, थाना गैंदाटोला पुलिस की कार्यवाही…

राजनांदगांव- अवैध गांजा परिवहन करते हुए थाना गैंदाटोला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लगभग 1760 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 88 लाख रुपए है।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध गांजा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् दिनांक 26/06/2021 सुबह लगभग 9:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम घुपसाल के पास एक वाहन आयसर सडक किनारे कीचड़ में फंसी हुई है, जिसकी दुर्घटना होने की संभावना पर सूचना तस्दीक हेतु थाना गैंदाटोला से टीम रवाना हुई।

घटना स्थल जाकर आयसर वाहन क्रमांक HR/55/ AA / 3680 का निरीक्षण किया जिसमें नमक की बोरिया भरी हुई थी, बोरियों को हटाकर बारिकी से निरीक्षण करने पर नमक बोरियों के नीचे अवैध मादक पदार्थ गांजा पैकेटनुमा बोरिया भरी हुई थी जिसे निकालकर देखा तो उसके अंदर गांजा भरा हुआ था। सभी पैकेट नुमा बोरियों को बाहर निकालकर चेक किया गया जिसमें 44 बोरियों में प्रत्येक बोरियों में 10-10 किलो का 04 पैकेट भरा हुआ जुमला गांजा 1760 किलो ग्राम कीमती 88 लाख रूपये का होना पाया गया।

मौके पर गवाहों के समक्ष मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में उपयोग किये वाहन क्रमांक HR/55/ AA/3680 को जप्त कर फरार वाहन चालक व वाहन मालिक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 54 / 21 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट का कायम कर पता तलाश विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के पूर्व में वाहन मालिक को प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है जो अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार मार्गदर्शन एवं निर्देश पर प्रकरण में घटना के बाद से लगातार अपने पते से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुनः थाना प्रभारी गैंदाटोला अमृत लाल साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर झज्जर हरियाणा रवाना हुआ था।

फरार आरोपी की पतासाजी एवं विवेचना दौरान आरोपी ट्रक के परिचालक बिजेन्द्र मलिक पिता स्व0 विजय सिंग मलिक जाति जाट उम्र 43 साल निवासी ग्राम डाबोदा खुर्द चौकी HL CITY थाना सदर बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा को उसके निवास स्थान डाबोदा खुर्द के नजदीक ग्राम सिलौटी पानी टंकी के पास से त्वरित लोकल मुखबीर एवं अन्य सूत्रों से पता कर आरोपी को घेराबंदी करते हुए दौड़ाकर पकड़ा गया।

आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से दिनांक 26/08/2021 को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय में पेश करने हेतु माननीय जे एम एफ सी न्यायालय बहादुरगढ़ से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर दिनांक 29/08/2021 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपी वाहन चालक सकूनत से फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु जल्द पृथक से दिल्ली, हरियाणा टीम भेजकर गिरफ्तारी की जाएगी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमृत लाल साह, सउनि सत्तुलाल कंवर, प्र. आर. 926 चंद्रेश सिन्हा, आर 899 आशीष तंबोली, आर. 1611 हिरेन्द्र देशमुख, आरक्षक 947 हेमन्त साहू का विशेष योगदान रहा।