सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही ।
थाना डोंगरगांव पुलिस – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं0चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भा0पु0से0 मयंक गुर्जर , के नेतृत्व मे अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेची जा रही शराब कोचियो की धरपकड़ हेतु मुखबीर मामुर की गई है ।
इसी बीच जरिये मुखबीर फोन से सूचना मिला एक व्यक्ति अपने घर में एक सफेद रंग के ब्लोरो वाहन मे अवैध रूप से शराब रखा है कि सूचना पर आरोपी फागू राम देवांगन के आंगन ग्राम मानिकपुर के यह हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर तलाशी लेने पर फागू राम देवांगन अपने घर के आंगन में एक सफेद रंग के ब्लोरो वाहन क्रमांक सीजी0 08 जेड 0709 कीमती 4 लाख रूपये मे रखकर दो सफेद रंग के कॉटून में अवैध रूप से शराब बिक्री करने रखा था कॉर्टून को चेक करने पर 36-36 पौवा प्रत्येक कॉर्टून में रायल गोवा स्पेशल विस्कीअंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 एम0एल0 भरी सील बंद शराब कुल 12.960 बल्क लीटर कीमती 8640/- रूपया को पेश करने पर कब्जे में लिया गया ।
आरोपी फागू राम देवांगन पिता अंगद राम देवांगन उम्र 50 सालनिवासी मानिकपुर थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव का कृत्य अपराध धारा सबूत का पाये जाने से उक्त शराब एवं वाहन को जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 261/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । थाना प्रभारी भा0पु0से0 श्री मयंक गुर्जर के नेतृत्व में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।