अप0क्र0- 173/2023 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट
अवैध रूप से शराब बिक्री पर चिचोला पुलिस की कार्यवाही
कुल 30 पौवा देशी प्लेन मदिरा किमती 2400/-रू0 जप्त
Advertisements
राजनांदगांव- वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री अभिषेक मीणा द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के अन्तर्गत अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री प्रभात पटेल के दिशा-निर्देश में चौकी प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल के मार्गदर्शन में चिचोला पुलिस द्वारा
गस्त पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर रीच ढाबा ग्राम उरईडबरी के पास आरोपी रामनाथ यादव पिता स्व0 भीम यादव उम्र 25 साल साकिन ग्राम सुकूलदैहान थाना लालबाग जिला राजनांदगांव(छ0ग0) को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये उसके कब्जे से कुल 30 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब सीलबंद प्रत्येक पौवा मे 180 एम.एल. शराब भरी हुई कुल मात्रा 05.400 बल्क लीटर किमती 2400/-रू0 को जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा- 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि नंदकुमार फरदिया, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, 1343 आशीष मानिकपुरी, का विशेष योगदान रहा।