राजनांदगांव : अवैध रेत परिवहन करने वाले के खिलाफ राजस्व एवं थाना मोहला पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही…

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक, राजनांदगाँव संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में थाना मोहला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15/02/22 को पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि स्वराज माजदा पर अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन कर पानावरस की ओर से बोगाटोला ले जा रहे है।

Advertisements

कि सूचना तस्दीक हेतु स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 08 ए.एच. 1972, सीजी 08 ए.एल 0285 एवं सीजी 08 ए. एच 5526 को रोककर चेक किया वाहनो पर रेत भरा होना पाया गया। मौके पर वाहनों के चालक कृष्ण जयकर पिता पुरस राम जयकर उम्र 39 साल साकिन जोबटोला थाना अं.चौकी जिला राजनांदगांव, मोहन लाल पिता कृष्णा राम सिन्हा उम्र 35 साल साकिन गिधाली थान मोहला जिला राजनांदगांव एवं दानी राम कोराम पिता संतोष कुमार कोरोम उम्र 26 साल साकिन रेंगाकठेरा थाना मोहला जिला राजनांदगांव को अवैध रेत परिवहन करते हुए राजस्व एवं थाना मोहला पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 08 ए. एच. 1972, सीजी 08 ए. एल 0285 एवं सीजी 108 ए. एच 5526 को पकड़ा गया प्रकरण तैयार कर खनिज अधिकारी महोदय को भेजा गया।