राजनांदगांव : अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपियों के विरूद्ध चिखली पुलिस चौकी द्वारा की गयी कार्यवाही…

राजनांदगांव – अवैध शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को चिखली पुलिस चौकी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 1)गुलशन ताम्रकार पिता शिवा ताम्रकार उम्र 20 साल, 2)केशव देवांगन पिता बिसौहा देवांगन उम्र 30 साल दोनो निवासी ग्राम बोरी पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव। आरोपियों के कब्जे से जप्ती 22 बोतल गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 16,500 एमएल कीमती 8800 रूपये, एक नग एक्टीवा क्र० सी०जी०-04-एमडी-7883 कीमती करीबन 30,000/- हजार रूपये जप्त किया गया है।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं नशे पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित करने पर अति० पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम द्वारा दिये दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव प्रवेश राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08.01. 2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक स्कूटी एक्टीवा में दो व्यक्ति बरगाही से बोरी की ओर अवैध शराब बिक्री करने के लिये लेकर आ रहे है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहूचकर घेराबंदी कर 1)गुलशन ताम्रकार पिता शिवा ताम्रकार उम्र 20 साल, 2)केशव देवांगन पिता बिसौहा देवांगन उम्र 30 साल दोनो निवासी ग्राम बोरी पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को पकडे जो एक्टीवा क्र० सी०जी०-04-एमडी-7883 में काले रंग के बैग में 22 बोतल गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 16,500 एमएल कीमती 8800 रूपये रखे मिला जिसे जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध आब. एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमाड में लिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, प्र०आर० 556 राजेश ठाकूर, प्र०आर० 727 सुनील वर्मा, व आर० 1439 गिरजाशंकर देवांगन का सराहनीय योगदान रहा है।