
राजनांदगांव- पार्षद ऋषि शास्त्री की अनुकरणीय पहल, वार्ड के असहाय और असमर्थ गरीब परिवार के विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थियों की शुल्क अदा करेंगे पूर्व में भी गरीब परिवारों को राशन, कॉपी, किताब और नगदी देकर सहयोग किया है फीस की वजह से विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रह जाए इसलिए पार्षद ऋषि शास्त्री ने निर्णय लिया।
Advertisements