राजनांदगांव: असम के बोरसोला में लहराया भाजपा ने जीत का परचम – नीलू शर्मा….

राजनांदगांव- असम के बोरसोला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गणेश लिंबू के जीत से नीलू का कद बढ़ा। बेस्ट मैनेजमेंट से भाजपा प्रत्याशी 19 हजार वोटो से विजयी रहे । आखिरकार छत्तीसगढ़ की मेहनत असम में रंग लायी। इससे होती है नेताओं की काबलियत की पहचान।

Advertisements

वैसे जब जब प्रदेश नेतृत्व ने जहां जहां चुनाव में, प्रदेश में हो या प्रदेश से बाहर जो जिम्मेदारी दी है सभी जगह अपने सकुशल चुनावी रणनीति के दम पर अपने प्रत्याशी को जीत दिलाते हुए आए है। इसके लिए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा जी को बहुत बहुत बधाई।