राजनांदगांव : अस्पताल निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और अव्यवस्था पर जाहिर की नाराजगी…

अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में रहे दवाईयां उपलब्ध – कलेक्टर

Advertisements

अस्पताल में लांड्री मशीन की सुविधा शीघ्र शुरू करने के दिए निर्देश

हॉस्पिटल में आए मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रखने के दिए निर्देश

अस्पताल में भर्ती मरीजों का एमआरआई की सुविधा निजी संस्थानों से कराने कहा

जिला चिकित्सालय में आवश्यक सुधार कार्य समय-सीमा में करने के दिए निर्देश

अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रखने के दिए निर्देश

जिला अस्पताल में सायकल स्टैण्ड को नि:शुल्क रखने के लिए कहा

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की ली बैठक

राजनांदगांव 24 अप्रैल 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री भुरे ने कहा कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा व सेवा विस्तार करने की जरूरत है। उन्होंने मरीजों के ईलाज एवं उपचार के लिए हॉस्पिटल में समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्पिटल में आए मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश दिए। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। अस्पताल में लांड्री मशीन की सुविधा शीघ्र शुरू करने के निर्देशित किया, इसके लिए टेंडर जारी करने कहा। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का एमआरआई की सुविधा निजी संस्थानों से कराने कहा।

हॉस्पिटल परिसर में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखने के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में आवश्यक सुधार कार्य समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। गर्मी को देखते हुए वार्डों में लगे वाटर कूलर में पानी डालने के लिए ड्यूटी लगाने कहा, जिससे मरीजों को गर्मी से राहत मिल सके। कलेक्टर ने एक्स-रे मरीज के उचित रखरखाव पर विशेष ध्यान रखने कहा। उन्होंने अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने हमर लैब में होने वाले जांच के संबंध में जानकारी ली और लैब में जांच की सुविधा बढ़ाने के लिए कहा। 

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट से ही मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई करने कहा। ऑक्सीजन प्लांट का उचित रखरखाव रखने के लिए निर्देशित किया। अस्पताल में आए मरीजों को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधाएं प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। जिससे मरीजों को शासन की योजना से आर्थिक सुविधा मिलेगी। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध कराने कहा। मरीजों को बाहर से दवाईयां खरीदने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।

मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन समय में उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने जिला अस्पताल में सायकल स्टैण्ड को नि:शुल्क करने के लिए निर्देश दिए। सायकल स्टैण्ड को व्यवस्थित रखने के लिए गार्ड की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। अस्पताल के शौचालयों के आवश्यक मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। किराया जमा नहीं करने वालों पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल के जन औषधि वितरण केन्द्र, ओपीडी, सोनोग्राफी कक्ष, डायलेसिस वार्ड, आईसोलेशन वार्ड, एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर, नर्स और स्टाफ के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री भुरे ने जिला अस्पताल में आए मरीजों से बातचीत की और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। ग्राम भण्डारपुर से आई मरीज ने कहा कि ईलाज के लिए जिला अस्पताल में किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है।

ग्राम कोटरासरार से आई मितानीन ने बताया कि 4 मरीजों के लेकर आई है, अस्पताल में अच्छी व्यवस्था है। इस अवसर पर जीवन दीप समिति के सदस्य नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर, कार्यपालन अभियंता पीएचई श्री समीर शर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।